शिवाजी जी की तरह हमें जैसे को तैसा की भाषा में राष्ट्र हित के लिए जवाब देना होगा - हरीश यदुवंशी - हरीश यदुवंशी जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आज 3 अप्रैल 2021को महाराजाधिराज हिंदुत्व के पुरोधा छत्रपति शिवाजी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पा अर्चन एवं दीप दान कर छत्रपति शिवाजी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव हरीश यदुवंशी ने कहा छत्रपति शिवाजी जी के कारण ही आज हिंदू स्वाभिमान जीवित है । छत्रपति शिवाजी जी ने कहा था जैसे को तैसा अर्थात जो हमारे भारत देश के विरुद्ध में कार्य करेगा उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ पंकज गंगवार जी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं और छत्रपति शिवाजी जी के आदर्शों को हम अपने जीवन में उतार कर ही राष्ट्र की रक्षा और राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संयोजक धर्मेन्द्र सचान जी, हिंदू जागरण मंच के हर्ष भारद्वाज, सभासद अशोक गंगवार, ट्रस्ट के मीडिया प्रमुख ...