जब मुगल संपूर्ण देश को अपने अधिकार क्षेत्र में लेने की कोशिश कर रहे थे और हिंदू स्वाभिमान समाप्त हो गया था ऐसे समय में शिवाजी ने हिन्दू स्वाभिमान को पुनः जागृत कर मुगलों से अनेकों राज्य छीने और हिंदू राजाओं को वहां का राजा घोषित किया तब सभी हिंदू राजाओं ने मिलकर कहा कि आज से हम सभी राजाओं के महाराज शिवाजी होंगे और उन्हें छत्रपति की उपाधि प्रदान की गई इस कारण आज हिंदू स्वाभिमान छत्रपति शिवाजी के कारण ही जीवित है यह बात डॉ हरिशंकर गंगवार ने जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर "शिवा से छत्रपति" कार्यक्रम के अवसर पर सिटी डिवाइन बैंकट हॉल स्टेडियम रोड में कहीं। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा बालक जिसकी मां ने बचपन से ही देशभक्ति का पाठ पढ़ाया और मुगलों के अत्याचार के बारे में बताया और उनसे अपना हिंदू स्वराज वापस लेने का संकल्प कराया तब उस शिवा बालक ने कहा जैसे को तैसा व्यवहार ही समझ में आता है और छापामार नीति प्रारंभिक की और परिणाम स्वरूप जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को वह छोटा सा बालक शिवा से छत्रपति बनकर समाज में प्रसिद्ध हुआ। क...
Comments
Post a Comment